कोरोना: रेलवे टिकट कैंसिलेशन में बढ़ोतरी, पिछले डेढ़ महीने में इतने लाख टिकट हुई कैंसिल
Advertisement

कोरोना: रेलवे टिकट कैंसिलेशन में बढ़ोतरी, पिछले डेढ़ महीने में इतने लाख टिकट हुई कैंसिल

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने ZEE NEWS को बताया, 'मार्च के पहले हफ्ते में ट्रेन टिकट कैंसिलेशन में जबरदस्त इजाफा देखा गया है.'

फाइल फोटो...

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पर भी कोरोना वायरस का ज़बरदस्त असर पड़ा है. लाखों की संख्या में लोग ट्रेन टिकट कैंसिल कर रहे हैं, जिसके चलते रेलवे को लाखों रुपए बतौर रिफंड यात्रियों को देने है. रेल यात्रियों की संख्या में गिरावट और बतौर एहतियात रेलवे ने दर्जनों ट्रेन कैंसिल भी कर दी हैं . केवल नॉर्दन रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते 6 ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया है

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने ZEE NEWS को बताया, 'मार्च के पहले हफ्ते में ट्रेन टिकट कैंसिलेशन में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. 1 फरवरी से 15 मार्च तक अब तक करीब 8 लाख टिकट कैंसिल हो चुकी है. मार्च में ही टिकट कैंसलेशन में 25% की बढ़ोतरी हुई है. जो कि पिछले सीजन के मुकाबले अधिक हैं.

उन्होंने कहा, 'केवल नॉर्थरन रेलवे ने ही कल 6 ट्रेनों को कैंसिल या रद्द किया है. ईस्टर्न और वेस्टर्न रेलवे में ट्रेन कैंसिलेशन या टिकट कैंसलेशन की संख्या सबसे ज़्यादा. 150 ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी पर लगातार नज़र बनी हुई है और इनको रद्द करने का फैसला जल्द लिया जा सकता है. बड़े स्टेशन जैसे नई दिल्ली स्टेशन वगरह पर रेगुलर फ्यूमिगेशन किया जा रहा है.'

ट्रेन को फ्यूमिगेट किया जा रहा है
रेलवे प्रवक्ता ने बताया, 'ट्रेन जैसे ही मेंटेनेंस के लिए आती है या यात्रा पूरी करती है तुरंत पूरी ट्रेन को फ्यूमिगेट किया जा रहा है. ट्रेन में एसी कोच में ब्लैंकेट ( कंबल ) नही दिए जा रहे. एसी कोच से पर्दे हटा दिए गए हैं. बेडिंग यानी चादर को दिया जा रहा है और इसे रोजाना धोया या साफ किया जा रहा है. एसी कोच में टेंपरेचर को 25-26 डिग्री ही रखा जा रहा है. स्टेशन पर लगातार जिंगल्स, पोस्टर के जरिये लोगों को जागरूक और सूचित किया जा रहा है.'

तुरंत पहुंचाई जा रही रही है मदद
रेलवे के मुताबिक अगर कोई ट्विटर या फेसबुक या सोशल मीडिया के जरिये रेल यात्रा के दौरान ही मेडिकल मदद मांग रहा है उनको तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

Trending news