बीते साल देश से वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घटा
Advertisement

बीते साल देश से वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घटा

बीते साल देश से विभिन्न श्रेणियों में वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घट गया। लातिन अमेरिका तथा अफ्रीका जैसे बाजारों में दोपहिया तथा तिपाहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट से इनके निर्यात में गिरावट आई है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार बीते साल कुल निर्यात 34,34,322 इकाई रहा। यह 2015 के 36,14,851 इकाई के निर्यात से 4.99 प्रतिशत कम है।

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: बीते साल देश से विभिन्न श्रेणियों में वाहनों का निर्यात पांच प्रतिशत घट गया। लातिन अमेरिका तथा अफ्रीका जैसे बाजारों में दोपहिया तथा तिपाहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट से इनके निर्यात में गिरावट आई है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार बीते साल कुल निर्यात 34,34,322 इकाई रहा। यह 2015 के 36,14,851 इकाई के निर्यात से 4.99 प्रतिशत कम है।

दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों की वजह से बीते साल इनके कुल निर्यात में गिरावट आई। हालांकि, इस दौरान यात्री वाहन तथा वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

लातिन अमेरिका तथा अफ्रीका के प्रमुख बाजार उंची मुद्रास्फीति तथा मुद्रा अवमूल्यन से दबाव में हैं, जिससे वाहनांे की मांग प्रभावित हुई है। बीते साल तिपहिया वाहनों का निर्यात 32.04 प्रतिशत घटकर 2,88,732 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 4,24,881 इकाई रहा था। साल के दौरान दोपहिया वाहन निर्यात 6.76 प्रतिशत घटकर 22,94,123 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 24,60,471 इकाई रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल निर्यात 10.96 प्रतिशत घटकर 19,81,927 इकाई रह गया, जो इससे पिछले साल 22,25,837 इकाई रहा था। हालांकि साल के दौरान स्कूटरों का निर्यात 33.95 प्रतिशत बढ़कर 2,94,318 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 2,19,724 इकाई रहा था। 

बीते साल यात्री वाहनों का निर्यात हालांकि 17.13 प्रतिशत बढ़कर 7,38,454 इकाई पर पहुंच गया, जो 2015 में 6,30,474 इकाई था। समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 52.62 प्रतिशत बढ़कर 1,56,295 इकाई रहा, जो इससे पिछले साल 1,02,411 इकाई रहा था। यात्री कारांे का निर्यात 10.12 प्रतिशत बढ़कर 5,79,635 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 5,26,385 इकाई था।

वैन निर्यात 50.42 प्रतिशत बढ़कर 2,524 इकाई रहा।इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों का कुल निर्यात 12.55 प्रतिशत बढ़कर 1,11,319 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 98,909 इकाई था। घरेलू बाजार में बीते साल वाहनों की बिक्री 9.17 प्रतिशत बढ़कर 2,19,01,572 इकाई रही, जो 2015 में 2,00,61,389 इकाई रही थी। 

 

 

Trending news