DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन वालों की बल्ले-बल्ले! इतने फीसदी बढ़ने जा रहा डीए
Dearness Allowance News: केंद्रीय कर्मचारियों (Govt Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) का मंहगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 42 फीसदी तक किया जा सकता है. जल्द ही उनको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. केंद्र सरकार उनको बड़ा तोहफा देने जा रही है.
Trending Photos

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार अपने 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के 38 फीसदी से 4 फीसदी अंक बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए एक फॉर्मूले पर सहमति भी बन गई है. बता दें कि पेंशनभोगियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) का आकलन हर माह लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आधार पर होती है. लेबर ब्यूरो श्रम मंत्रालय का भाग है.