डेल ने भारत में लॉन्च किए भारी बारिश, ज्यादा वजन झेलने वाले नोटबुक
Advertisement

डेल ने भारत में लॉन्च किए भारी बारिश, ज्यादा वजन झेलने वाले नोटबुक

कंप्यूटर कंपनी डेल इंडिया ने आज सख्त नोटबुक लॉन्च किए जो भारी बारिश, नमी और 60 किलो से ज्यादा वजन झेलने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू होती है।

डेल ने भारत में लॉन्च किए भारी बारिश, ज्यादा वजन झेलने वाले नोटबुक

नई दिल्ली : कंप्यूटर कंपनी डेल इंडिया ने आज सख्त नोटबुक लॉन्च किए जो भारी बारिश, नमी और 60 किलो से ज्यादा वजन झेलने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू होती है।

कंपनी तेल व खान के क्षेत्र में बड़े संगठनों, रक्षा क्षेत्र व ढांचागत क्षेत्र की फर्मों को अपने इस उत्पाद के लिए संभावित ग्राहक के तौर पर देख रही है।

डेल इंडिया के निदेशक व महाप्रबंधक इंद्रजीत बेलगुंडी ने कहा, डेल लैटिट्यूड 12 और 14 रगड एक्स्ट्रीम भारत में हमारे पहले नोटबुक हैं। ये नोटबुक अत्यधिक विषम परिस्थितियों में काम करने वाले लोगों के लिए हैं। डेल लैटिट्यूड 12 की कीमत 2.239 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि डेल लैटिट्यूड 14 की कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू होती है।

 

Trending news