Omaxe Realty पर GST इनवेस्‍ट‍िगेशन विंग का बड़ा एक्शन! टैक्स चोरी के मामले में ऑफ‍िस पर छापेमारी
Advertisement
trendingNow12553575

Omaxe Realty पर GST इनवेस्‍ट‍िगेशन विंग का बड़ा एक्शन! टैक्स चोरी के मामले में ऑफ‍िस पर छापेमारी

आयकर विभाग ने पहले ही ओमेक्‍स र‍ियल्‍टी के ख‍िलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर रखा है. सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के सूत्रों के अनुसार Omaxe Realty पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में छापेमारी की प्रक्र‍िया जारी है. छापेमारी में क्‍या सुबूत म‍िला इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

Omaxe Realty पर GST इनवेस्‍ट‍िगेशन विंग का बड़ा एक्शन! टैक्स चोरी के मामले में ऑफ‍िस पर छापेमारी

Fake Input Tax Credit: रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Omaxe Realty के ख‍िलाफ डीजीजीआई (DGGI) की तरफ से बड़ा एक्‍शन ल‍िया गया है. डीजीजीआई चंडीगढ़ ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावों का आरोप लगाते हुए द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित ओमेक्‍स रियल्टी के ऑफ‍िस की तलाशी ली. सूत्रों के अनुसार GST की इन्वेस्टिगेशन विंग ने Omaxe Realty पर छापेमारी की है.

पहले से दर्ज है टैक्‍स चोरी का मामला

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पहले ही ओमेक्‍स र‍ियल्‍टी (Omaxe Realty) के ख‍िलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर रखा है. सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के सूत्रों के अनुसार Omaxe Realty पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में छापेमारी की प्रक्र‍िया जारी है. छापेमारी में क्‍या सुबूत म‍िला इसको लेकर अभी तक क‍िसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है.

GST इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी पर Omaxe Realty की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि हम पुष्टि करते हैं कि GST अधिकारियों ने कल ओमेक्स के ऑफ‍िस में तलाशी ली. यह जीएसटी की तरफ से फॉलोअप इंस्‍पेक्‍शन था. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमने प्रोसेस के दौरान अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दिया. आने वाले समय में क‍िसी भी तरह के प्रश्‍न या अनुरोध के मामले में हमारी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा. ओमेक्स सभी रेग्‍युलेटरी और अनुपालन जरूरतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Trending news