डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा, नई दरें मध्यरात्रि से लागू
Advertisement

डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा, नई दरें मध्यरात्रि से लागू

डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी गई लेकिन पेट्रोल की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं।

डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा, नई दरें मध्यरात्रि से लागू

नई दिल्ली : डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी गई लेकिन पेट्रोल की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं।

देश के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि डीजल की कीमत अब 44.95 रूपये प्रति लीटर होगी जो आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई है। वर्तमान में डीजल की कीमत 44.45 रूपये प्रति लीटर है।

आईओसी ने कहा, ‘वर्तमान अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रूपये-डालर विनिमय दर को देखते हुए कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था।’ गत एक सितम्बर को आखिरी बार किये गए बदलाव में पेट्रोल की कीमत में दो रूपये प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.20 रूपये प्रतिलीटर है।

Trending news