Discovery को भारतीय बाजार से बड़ी उम्मीद
Advertisement

Discovery को भारतीय बाजार से बड़ी उम्मीद

Discovery कम्युनिकेशंस भारत में अपनी पहुंच बढाने के लिए और चैनल शुरू करेगी

नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंक को उम्मीद है कि अगले एक दशक में भारत वैश्विक स्तर पर उसके दस शीर्ष बाजारों में से एक होगा. कंपनी यहां खेल सहित अन्य खंडों में बड़ी संख्या में दर्शकों की जरूरत पूरी करने के लिए कदम उठा रही है.

डिस्कवरी नेटवर्क्‍स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण बजाज ने पीटीआई भाषा से कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के आगे बढ़ने के साथ ही भारत में टीवी दर्शक बदल रहे हैं. कंपनी अपने परिचालन के विस्तार के लिए मिला जुला रख अपना रही है.

उन्होंने कहा,‘ मैं चाहूंगा कि वैश्विक स्रत पर डिस्कवरी के दस प्रमुख बाजारों में भारत शामिल हो. हम दस साल में दस शीर्ष बाजारों में इस शामिल करना चाहेंगे.’ फिलहाल डिस्कवरी के लिए भारत 15 से 20 शीर्ष वैश्विक बाजारों में से एक है. डिस्कवरी को भारत में 11 करोड़ घरों में देखा जाता है. कंपनी अपनी पहुंच बढाने के लिए और चैनल शुरू करने पर विचार करेगी.

Trending news