2 महीने में दूसरी बार महंगा हुआ हवाई सफर, 5% तक बढ़ा Domestic Flights का किराया
Advertisement
trendingNow1869111

2 महीने में दूसरी बार महंगा हुआ हवाई सफर, 5% तक बढ़ा Domestic Flights का किराया

फ्लाइट का सफर अब और ज्यादा महंगा हो गया है. अब आपको घरेलू विमानों में यात्रा करने पर जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. नए प्राइस बैंड के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनोमी क्लास में वन साइड का फेयर 3,900-13,000 रुपये के रेंज में होगा. पहले यह 3,500-10,000 रुपये के रेंज में था.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार (Central Government) ने एक और बड़ा झटका दिया है. शुक्रवार को देश में घरेलू विमानों (Domestic Flights) का किराया 5 फीसदी तक बढ़ा दिया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है. 

ATF में लगातार हो रही बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि 'विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू विमानों का किराया 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. पुरी ने बताया कि हवाई यात्रा के अधिकतम किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.'

एक महीने पहले भी बढ़ाया था किराया

इससे एक महीने पहले सरकार ने एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जबकि पिछले साल मई में शेड्यूल्ड डोमेस्टिक फ्लाइट को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए घरेलू विमानों को फ्लाइट ड्यूरेशन के आधार पर 7 स्तर पर बांट दिया गया था. इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट के हिसाब से फ्लाइट का किराया तय किया गया था. 

ये भी पढ़ें:- पकड़ा गया मोस्ट वॉन्टेड कार चोर, 24 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

2 महीने में पांच बार बढ़ी कीमतें

1 दिसंबर के बाद विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें 5 बार बढ़ चुकी हैं. 1 दिसंबर को एटीएफ के दाम 7.6 प्रतिशत यानी 3288.38 रुपये प्रति किलोलीटर, 16 दिसंबर को 6.3 प्रतिशत यानी 2941.5 रुपये प्रति किलोलीटर और एक जनवरी को 3.69 प्रतिशत यानी 1817.62 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे.

Trending news