Lockdown के बीच शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स में 282 अंक की तेजी
Advertisement

Lockdown के बीच शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स में 282 अंक की तेजी

सेंसेक्स 282 अंक के मामूली बढ़त के साथ 30,349 पर कारोबार कर रहा है

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मंगलवार को जबरदस्त कारोबार के बाद आज शेयर बाजार धीमी गति से लेकिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और लॉकडाउन हटने के अटलकों के बीच कारोबार में तेजी नजर आ रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282 अंक के मामूली बढ़त के साथ 30,349 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 146 अंक की तेजी के साथ 9,367 पर कारोबार कर रहा है.

  1. धीमी गति से लेकिन बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है शेयर बाजार में
  2. सेंसेक्स 282 अंक के मामूली बढ़त के साथ 30,349
  3. निफ्टी भी 146 अंक की तेजी के साथ 9,367 पर कारोबार कर रहा है

मंगलवार को रही थी बाजार में रौनक
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी. सेंसेक्स 2476 अंक की बढ़त के साथ 30,067 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 752 अंक की तेजी के साथ 9,221 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: SBI ने दिया बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटाई, लेकिन होम लोन EMI में दी यह राहत

कच्चे तेल में रहा उछाल
कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक का प्रमुख उत्पादक सउदी अरब और गैर-ओपेक देश रूस के बीच करार होने की उम्मीदों से तेल के दाम में मंगलवार को फिर तेजी लौटी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया, जिससे भारतीय वायदा बाजार में भी तेल के वायदा सौदो में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था. घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 32 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 2080 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2060 रुपये पर खुला और 2089 रुपये प्रति बैरल तक उछला.

 

Trending news