दिल्ली: Earth Energy ईवी ने तीन नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में उतारे हैं. इनमें से एक भारत की पहली Electric Cruiser है जिसका लुक बेहद खास है तो बाकी दोनों बाइक्स भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. तीनों ई बाइक अत्याधुनिक तकनीक से तैयार की गई हैं.


ई  बाइक्स की कीमत और फीचर्स 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑोटोमोबाइल सेक्टर में Earth Energy ने इन तीनों बाइकों की ऑन रोड कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. अर्थ एनर्जी ग्लाइड प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 92 हजार रुपये रखी गई है. ग्लाइड प्लस को 2.4kWh इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए पॉवर मिलेगा और यह 100 किमी तक जा सकेगी और यह बाइक अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकेगी. इसमें जेड हेडलाइट्स और सीबीएस दिया गया है.
देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर Evolve R cruiser की कीमत 1.30 लाख रखी गई है. इसके अलावा कंपनी ने एक और इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. स्ट्रीट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Evolve Z की कीमत 1.42 लाख रखी गई है. Evolve Z की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह 110 किमी तक जा सकेगी और अधिकतम स्पीड 95 किमी प्रति घंटा होगी. Evolve R में जेड के समान ही फीचर्स हैं लेकिन Evolve R cruiser में बैट्री 40 मिनट जल्दी चार्ज हो जाएगी.


आपका खर्चा कम हो जाएगा


जानकारी के मुताबिक बाइक्स में नॉन-रिमूवबल बैट्री लगी हैं. डीलर्स इसके लिए ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे. सर्विस की बात करें तो पहले साल इनकी दो बार सर्विस होगी, उसके बाद अगले साल से साल में एक बार. कंपनी के दावे के मुताबिक पेट्रोल गाड़ी की तुलना में इसकी सर्विसिंग 30 फीसदी सस्ती होगी. कंपनी ने अपने इन बाइक्स के जरिए भारत में 10 फीसदी ईवी मार्केट पर कब्जा जमाने की रणनीति तैयार की है. कंपनी ने इस साल 10 हजार Electric Vehicles की बिक्री का लक्ष्य तय किया है.


ये भी पढ़ें: CA Kills His Wife: Chartered Accountant ने 60 लाख के Insurance Claim के लालच में किया अपनी पत्नी का Murder


ऑनलाइन बुक कर सकते हैं ई बाइक


ग्लाइड प्लस इस महीने के अंत से शोरूम में उपलब्ध हो जाएंगी. बाकी दोनों बाइक मार्च के अंत तक उपलब्ध होंगी. वर्तमान में देश भर में Earth Energy  के 7 डीलर हैं और अब कंपनी की योजना इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 45 तक करने की है. ग्राहक बाइक्स को ऑनलाइन ही 1 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं. डीलर के पास बाइक आने पर ग्राहक को Home Delivery कर दी जाएगी.


LIVE TV: