जोया रिसॉर्ट एंड होटल को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1.55 करोड़ का लोन मिला था. पैसे आते ही जोया रिसॉर्ट एंड होटल के करेंट अकाउंट में 1.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. यह नियम के खिलाफ था.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिमला स्थित जोया रिसॉर्ट एंड होटल, शिमला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1 करोड़ 8.93 लाख की संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत की गई है. ED की टीम ने जोया रिसॉर्ट एंड होटल के नाम से खरीदे गए दो प्लॉट और लाल चंद श्याम के नाम पर खरीदे गए फ्लैट को अटैच किया है.
जोया रिसॉर्ट एंड होटल को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1.55 करोड़ का लोन मिला था. पैसे आते ही जोया रिसॉर्ट एंड होटल के करेंट अकाउंट में 1.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. यह नियम के खिलाफ था.
लोन लेने वालों का मकसद कभी भी चुकाना था ही नहीं, इसलिए यह बहुत जल्द NPA में बदल गया. हालांकि, ED की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और 1 करोड़ से ज्यादा मूल्य की संपत्ति अटैच भी की जा चुकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.