ईडी ने आम्रपाली के निदेशकों को हिरासत में लिया, 7 दिनों तक चलेगी पूछताछ
Advertisement

ईडी ने आम्रपाली के निदेशकों को हिरासत में लिया, 7 दिनों तक चलेगी पूछताछ

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईडी ने निदेशकों को हिरासत में लिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में आम्रपाली ग्रुप द्वारा की गई वित्तीय घोटाले की जांच का आदेश दिया था. (फाइल)

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम्रपाली समूह के दो निदेशकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने पूछताछ के लिए अनिल शर्मा और शिवप्रिया को सात दिनों के लिए हिरासत में लिया है."

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया है. अधिकारी ने कहा कि उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने निवेशकों के पैसे कैसे गबन किए.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में आम्रपाली ग्रुप द्वारा की गई वित्तीय घोटाले की जांच का आदेश दिया था, जिसमें 42,000 घर खरीददारों के पैसों के साथ हेराफेरी की गई थी. ईडी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी जहां जेपी मॉर्गन के अधिकारियों से पूछताछ की संभावना है.

Trending news