नई दिल्ली: EPFO: The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने EDLI सब्सक्राइबर्स के लिए डेथ इंश्योरेंस कवर (Death Insurance Cover ) को और बढ़ा दिया है. EPFO ने न्यूनतम डेथ इंश्योरेंस 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये कर दिया है, जो कि पहले 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये थी. पीएफ खाताधारकों से इस इंश्योरेंस के लिए कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है.


EDLI सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ा इंश्योरेंस कवर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये इंश्योरेंस कवर EDLI यानी Employees’ Deposit-Linked Insurance स्कीम के सब्सक्राइबर के परिवार को दिया जाता है, अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु ड्यूटी के दौरान होती है तो बीमा की रकम उसके परिवार को दे दी जाती है. इस स्कीम के तहत जब कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका क्लेम कर्मचारी के नॉमिनी की ओर से किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- Bank Alert: 23 मई रात को बंद रहेगी बैंक की ये सर्विस, समय रहते निपटा लें बैंक के काम


अब यह कवर उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को भी मिलता है, जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की हो. इसमें नॉमिनी को पेमेंट एकमुश्‍त किया जाता है. अगर स्कीम के तहत कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ है तो क्‍लेम कर्मचारी का जीवनसाथी और उनके नाबालिग बेटे बेटियां भी कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी से भी अगर EPFO सब्‍सक्राइबर की मौत होती है तो नॉमिनी इंश्‍यारेंस क्‍लेम कर सकता है.


क्या है EDLI के नियम


EPFO के सभी सब्सक्राइबर इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत कवर होते हैं. श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता वाले EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 9 सितंबर, 2020 को EDLI योजना के तहत अधिकतम बीमा राशि बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का फैसला लिया था, EDLI योजना के तहत प्रीमियम कर्मचारी नहीं देता.


आपको पता है कि ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी+DA का 12 परसेंट एम्पलायीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) में जाता है. 12 परसेंट कंपनी की ओर से जाता है, इसमें 8.33 परसेंट हिस्सा एम्पलॉयीज पेंशन स्कीम EPS में और बाकी EPF में जाता है. कर्मचारियों के लिए EDLI स्कीम में केवल एम्‍प्‍लायर की ओर से प्रीमियम जमा होता है, जो कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 0.50 परसेंट होता है. इसमें अधिकतम बेसिक सैलरी 15,000 रुपये ही मानी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 18 May 2021: मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये के पार! मई में अबतक 10 बार बढ़े दाम


LIVE TV