नौकरी पेशा लोगों के लिए बुरी खबर, PF पर ब्याज़ दर घटाई गई, 6 करोड़ से अधिक लोगों को नुकसान
Advertisement

नौकरी पेशा लोगों के लिए बुरी खबर, PF पर ब्याज़ दर घटाई गई, 6 करोड़ से अधिक लोगों को नुकसान

नौकरी पेशा लोगों के लिए एक बुरी खबर है. EPFO ने PF पर ब्याज़ दर घटाकर 8.5 कर दिया है. इससे पहले PF पर ब्याज दर 8.65 था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. नौकरी पेशा लोगों के लिए एक बुरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) पर ब्याज़ दर घटाकर 8.50 कर दिया है. इससे पहले पीएफ पर ब्याज दर 8.65 था. इसके अलावा पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए भी लेबर मिनिस्ट्री जल्द ही PMO को एक प्रस्ताव भेजेगा. 

  1. पहले PF पर मिलता था 8.65 मिलता था ब्याज दर
  2. पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए PMO को भेजा जाएगा प्रस्ताव

पीएफ पर ब्याज़ दर घटाने का फैसला ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया. मार्च, 2019 में EPFO ने 8.65 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था. बीते दिनों ऐसा दावा किया जा रहा था कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दर 8.50 फीसदी हो सकती है. ब्‍याज दर में घटने के कारण करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों को नुकसान होगा. बता दें कि पिछले साल मार्च में 2018-2019 वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ ने 8.65 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था. 

कब कितना रहा बयाज दर:-

2019-20 8.50 %
2018-19  8.65 %
2017-18  8.55 %
2016-17      8.65 %
2015-16  8.80 %
2014-15  8.75 %
2013-14   8.75 %
2012-13 8.50 %

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से आंशिक निकासी की सुविधा भी बहाल
बताते चलें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने EPFO ने इस स्‍कीम को कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2020 के तहत आंशिक रुप से पैसा निकालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. सरकार ने अब इसको अधिसूचित कर दिया है. EPFO बोर्ड ने अगस्‍त 2019 में इस नियम में बदलाव को मंजूरी दी थी. इस सुविधा से 6.3 लाख EPS पेंशनर को इसका लाभ मिलेगा. EPFO एक और ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा है, जिसमें व्यक्ति को रिटायरमेंट के दिन ही PF मिल जाएगा और समय पर पेंशन मिलेगी. PF के अधिकतम लाभ के लिए UAN को आधार (Aadhaar) के साथ जोड़ने की जरूरत है. EPFO नियोक्ताओं द्वारा Compliance की निगरानी के लिए e-inspection प्रणाली की शुरुआत करेगा.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news