JP Morgan:अमेरिकी महिला मेगन ब्राउन के ऊपर कांच का दरवाजा किया गिरा, अमेरिकी कंपनी जेपी मॉर्गन (JP Morgan) को 292 करोड़ का झटका लग गया. साल 2015 में कंपनी की पूर्व कर्मचारी मेगन ब्राउन के ऊपर कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया. पूरी घटना का CCTV वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद महिला को अमेरिकी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कंपनी को 292 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है. 


जेपी मॉर्गन को लगा बड़ा झटका 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कंपनी जेपी मॉर्गन की पूर्व महिला कर्मचारी 36 साल की मेघन ब्राउन को कंपनी की ओर से भारी भरकम मुआवजा मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक जब वो अब अपने फिजियोथेरेपी के लिए ऑफिस से निकल रही थी, कांच का दरवाजा खोलते ही उनपर गिर गया. कांच उसके सिर पर गिरा, जिसकी वजह से उनके दिमाग को बड़ा नुकसान पहुंचा था. महिला ने कोर्ट के सामने बताया कि उस हादसे की वजह से वो सालभर ऑफिस नहीं जा सकी. उसकी यादाश्त चली गई. उसका परमानेंट ब्रेन डैमेज हो गया.  


हादसे ने छीन लिया महिला का सबकुछ  


इस हादसे के वजह से उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. नौकरी ही नहीं वो रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रही थीं. इस हादसे का पूरा वीडियो ऑफिस से सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. जहां साफ-साफ दिख रहा था कि कैसे दरवाजा खोलते वक्त पूरा दरवाजा उनके ऊपर गिर गया. इस घटना को लेकर बिल्डिंग के मालिक ने तर्क दिया कि यह अजीब दुर्घटना थी, जिसे रोका नहीं जा सकता था. कंपनी ने कोर्ट के सामने मेघन ब्राउन की चोटों की गंभीरता पर सवाल उठाए, लेकिन कोर्ट ने कंपनी की दलीलों को दरकिनार कर दिया. कोर्ट ने कंपनी को फटकार लगाते हुए महिला को 292 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.