AI तकनीक की मदद से स्किन का पता लगाता है Fabbeu, ऐसे करता है काम
topStories1hindi1087699

AI तकनीक की मदद से स्किन का पता लगाता है Fabbeu, ऐसे करता है काम

ये तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करती है और हर व्यक्ति के स्किन के प्रकार का पता लगाती है और उसी के हिसाब से सबसे उपयुक्त प्रोडक्‍ट तैयार करती है.

 

AI तकनीक की मदद से स्किन का पता लगाता है Fabbeu, ऐसे करता है काम

नई दिल्ली: कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. इस कहावत को आईटी इंजीनियर अंकित खेमका ने साबित किया है. आज के समय में स्किन की देखभाल एक ऐसा संवेदनशील मुद्दा है, जिसे आज की युवा पीढ़ी काफी सीरियसली लेती है. त्वचा संबधी कई इलाज मौजूद हैं, जिनमें से कुछ वैज्ञानिक, कई पद्धतिगत, कई आयुर्वेदिक और भी कई बहुत सारे चिकित्सीय इलाज हैं. लेकिन दुर्भाग्य से ये सभी दवाएं हर एक प्रकार की त्वचा पर काम करने के लिए एक नहीं हैं. इस कारण 'FABBEU' का जन्म हुआ.


लाइव टीवी

Trending news