अब KYC को लेकर न हों अधिक परेशान, सरकार ने कर दिया आपका काम आसान
Advertisement

अब KYC को लेकर न हों अधिक परेशान, सरकार ने कर दिया आपका काम आसान

सरकार के PMLA एक्ट में बदलाव के बाद बैंक से लेकर इंश्योरेंस कंपनियां, म्युचुअल फंड के लिए KYC करना आसाना हो जाएगा. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: सरकार के PMLA एक्ट में बदलाव के बाद बैंक से लेकर इंश्योरेंस कंपनियां, म्युचुअल फंड के लिए KYC करना आसाना हो जाएगा. एक्ट में बदलाव के बाद कंपनियो के लिए फिजिकल डॉक्यूमेंट लेना जरूरी नहीं होगा और डिजिटल डॉक्यूमेंट के जरिए भी KYC पूरी मानी जाएगी. टेलीकॉम कंपनियों और बैंकों के लिए आधार के जरिए KYC के बाद भी इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. मौजूदा बदलाव के बाद सेबी, रिजर्व बैंक, IRDAI डिजिटल KYC से जुड़े आसान नियम बना पाएंगे.

पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन एमिरिटस नवीन सूर्या के मुताबिक नए संसोधन के बाद डिजिटल KYC को बढ़ावा मिलेगा और कंपनियों को अपनी पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक बढ़ाने में सहूलियत मिलेगी   

डिजिटल KYC की खास बातें
- सरकार ने PMLA एक्ट में बदलाव किया
- ई-KYC पर सरकार का बड़ा एलान
- फिजिकल पेपर्स और फोटो की KYC में जरूरत नहीं
- डिजिटल पेपर्स और फोटो KYC के लिए मान्य होंगे
- म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस से जुड़ी KYC में आसानी होगी
- बैंक और टेलीकॉम कंपनियों को आधार KYC की रियायत मिली थी
- अब कंपनियां ऐच्छिक तौर पर आधार मांग कर पाएगी
 - कंपनियां ग्राहकों से जुड़ी जानकारियां डिजिटल फोर्मेट में रख पाएगी   
-  डिजिटल लोकर के जरिए भी KYC मुमकिन होगी  
- सेबी, RBI, IRDAI अब डिजिटल KYC की गाइडलाइंस जारी कर पाएगी
- KYC के लिए फिजिकल पेपर, फोटो जरूरी नहीं ?

Trending news