बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए वित्त सचिव ने बुलाई अहम बैठक
Advertisement
trendingNow1572887

बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए वित्त सचिव ने बुलाई अहम बैठक

Finance Secretary Meeting on 19th Sep : देश की बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए वित्त सचिव ने अहम बैठक बुलाई है. 19 सितंबर को वित्त सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए वित्त सचिव ने बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली : देश की बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए वित्त सचिव ने अहम बैठक बुलाई है. 19 सितंबर को वित्त सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस दौरान इस पर भी चर्चा होगी कि आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट कम किए जाने के बाद भी ग्राहक तक फायदा पहुंचाने के मकसद से बैंकों की तरफ से क्या कदम उठाए गए.

डोर स्टेप बैंकिंग की भी समीक्षा होगी
इस दौरान बैंकों के माध्यम से एमएसएमई सेक्टर, स्मॉल ट्रेडर्स और स्माल हाउसिंग ग्रुप (SHG) को लेंडिंग के मसले पर बैंक की तरफ से उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही इस दौरान डोर स्टेप बैंकिंग (DOORSTEP) की भी समीक्षा की जाएगी.

वित्त सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बैंक की परफारमेंस, छोटी क्षेत्रीय शाखा से लेकर बड़ी ब्रांच तक हर स्तर पर समीक्षा की जाएगी. इसमें लोन रीपेमेंट के 15 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट रिटर्न व्यवस्था की समीक्षा भी शामिल है. साथ ही ऑनलाइन लोन आवेदनों की समीक्षा भी की जाएगी.

Trending news