Financial Services: ये लोग पैसे के लालच में जनता को देते हैं गलत फाइनेंशियल एडवाइज! इनके बहकावे में आए तो हो सकता है बड़ा घाटा
Financial News: अगर लोगों को फाइनेंस से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है तो लोगों का वित्तीय हिसाब गड़बड़ा भी सकता है. वहीं कई लोग दूसरे लोगों से फाइनेंसियल एडवाइज भी लेते हैं, जिन पर आंख मूंदकर भरोसा करने से लोगों को घाटा भी हो सकता है.
Financial Advisor: आज के दौर में फाइनेंस (Finance) संबंधी नॉलेज लोगों को होनी काफी जरूरी समझी जाती है. अगर लोगों को फाइनेंस से जुड़ी जानकारी है तो वो अपने पैसों का हिसाब-किताब सही से रख सकते हैं. हालांकि अगर लोगों को फाइनेंस से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है तो लोगों का वित्तीय हिसाब गड़बड़ा भी सकता है. वहीं कई लोग दूसरे लोगों से फाइनेंसियल एडवाइज भी लेते हैं, जिन पर आंख मूंदकर भरोसा करने से लोगों को घाटा भी हो सकता है.
देते हैं गलत जानकारी
दरअसल, जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे खुद को फाइनेंसियल एक्सपर्ट बताने वाले इंफ्लुएंसर की भी संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें से कई ऐसे इंफ्लुएंसर भी हैं, जिन्हें फाइनेंस की ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वो सिर्फ पैसा कमाने के लालच में लोगों को गलत जानकारी दे देते हैं.
क्रॉस चेक करें
वहीं गलत जानकारी देने वाले इंफ्लुएंसर से बचने के लिए जरूरी है कि जो भी सलाह इंफ्लुएंसर दे रहे हैं, उन्हें अपने स्तर पर भी क्रॉस चेक करें. इसके अलावा कई बार ऐसे इंफ्लुएंसर पेड प्रमोशन भी करते हैं और ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करते हैं, जो लोगों के किसी काम के नहीं होते हैं लेकिन वो प्रचार इतना बढ़ा-चढ़ाकर किया जाता है कि लोग उसके प्रति आकर्षित होकर अपना पैसा लगा लेते हैं.
बहकावे में न आएं
साथ ही ऐसे इंफ्लुएंसर गलत इंवेस्टमेंट टिप्स (Investment Tips) और गलत इंश्योरेंस (Insurance) के बारे में भी कई बार पेड प्रमोशन के कारण प्रचार कर देते हैं. इनके गलत इंवेस्टमेंट टिप्स और गलत इंश्योरेंस के कारण कई बार लोगों को अपनी जिंदगी में बड़े नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. ऐसे में लोगों को हर किसी इंफ्लुएंसर के बहकावे में न आकर खुद आंकलन करना चाहिए और फिर ही किसी इंवेस्टमेंट या इंश्योरेंस की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर