इंतजार खत्म: दिल्ली हवाई अड्डे से आज तड़के पहली उड़ान, इन नियमों का करना होगा पालन
Advertisement

इंतजार खत्म: दिल्ली हवाई अड्डे से आज तड़के पहली उड़ान, इन नियमों का करना होगा पालन

देश के दो राज्यों पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

दिल्ली हवाई अड्डे से तड़के सुबह 4.30 बजे पहली उड़ान टेक-ऑफ करेगी..

नई दिल्लीः देश के दो राज्यों पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डों से सीमित उड़ानों का परिचालन शुरू होगा. दिल्ली हवाई अड्डे से तड़के सुबह 4.30 बजे पहली उड़ान टेक-ऑफ करेगी. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को कई सारे नियमों का पालन करना पड़ेगा. वहीं हवाई अड्डे का नजारा भी कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए हैं ताकि वो महामारी से बच सकें. मार्च में लॉकडाउन की वजह से उड़ान सेवाओं पर प्रतिंबंध लग गया था. 

इन नियमों का करना होगा पालन

  • सभी एयरपोर्ट्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। यात्रियों को एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर खड़े रहना होगा.
  • एयरपोर्ट के सभी एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करना होगा.
  • सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही जाने दिया जाएगा.
  • एयरपोर्ट शुरू में केवल 30 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करेंगे.
  • अगर बैठना भी है तो एक सीट छोड़कर बैठना होगा ताकि एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनी रहे.
  • सभी आने-जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग होंगी, अगर कोई कोरोना का संदिग्ध नजर आता है तो उसके लिए हर एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर ओर पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रहेगी.
  • एयरपोर्ट खुलने के बाद स्पा और मसाज सेंटर खोलने की कोई प्लानिंग नहीं है.
  • सिक्योरिटी चेक के बाद ही कुछ रेस्तरां खुलेंगे, लेकिन वहां पर भी सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना होगा.
  • एयरपोर्ट पर एंट्री के साथ-साथ बोर्डिंग के वक्त भी स्क्रीनिंग होगी.
  • ऑनलाइन बोर्डिंग पास को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी.
  • सभी यात्रियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य रूप से रखना होगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर लागू होंगे ये 19 नियम
1. एयरपोर्ट आने जाने के लिए निज़ी वाहन, चयनित टैक्सी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा.
2. वाहनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. 
3. एयरपोर्ट पर प्रस्थान से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा.
4. एयरपोर्ट बिल्डिंग में उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनकी फ्लाईट अगले 4 घंटे में शेड्यूल है. 
5. सभी यात्रियों को Mask & Gloves पहनना अनिवार्य. 
6. एयरपोर्ट में प्रवेश के दौरान आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा. 
7. एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. 
8. प्रस्थान और आगमन पर ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा. 
9. सिर्फ जिन्हें बहुत ज़्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे. 
10. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्रियों के बैग को भी सैनेटाइज किया जाएगा. 
11. एयरपोर्ट टर्मिनल के सभी गेट खुलेंगे, ताकि भीड़ से बचा जा सके. 
12. एंट्री गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक सोशल डिस्टेंसिंग के निशान बनाए जाएंगे, कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य. 
13. प्रवेश द्वार पर यात्रियों के जूतों को Disinfect करने की व्यवस्था होगी. 
14. एयरपोर्ट टर्मिनल और लाउंज  में अखबार और मैगजीन रखने की इजाजत नहीं. 
15. एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ के लिए हैंड सैनेटाइजर उपलब्ध होगा. 
16. एयरपोर्ट टर्मिनल में सभी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगी. 
17. बोर्डिंग गेट पर यात्रियों को बैच के हिसाब एयरक्राफ्ट में भेजा जाएगा. 
18. हवाई यात्रा पूरी होने के बाद बैग को फिर से सैनेटाइज एयरपोर्ट प्रशासन करेगा. 
19. टर्मिनल बिल्डिंग या शहर की तरफ एक आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा, जो किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा. 

14 दिन नहीं रहना होगा क्वारंटाइन में
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े लोगों का कहना है कि हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने की कोई योजना नहीं है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे राज्य हैं, जो कि यात्रा के बाद क्वारांटीन करने की बात कह रहे हैं. हालांकि, इस मुद्दे पर अभी और स्पष्टीकरण की जरूरत है. केंद्र और राज्य सरकारों को इस विषय पर तत्काल एक्सेसरीज दिशानिर्देश जारी करने चाहिए, जो पूरे देश के लिए एक जैसा हो. 

Trending news