विदेशी मुद्रा भंडार आर्थिक संकट से निपटने में नाकाफी: अर्थशास्त्री बसु
Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार आर्थिक संकट से निपटने में नाकाफी: अर्थशास्त्री बसु

विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बुधवार को कहा कि 354 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार संकट से निपटने के लिए नाकाफी है। उन्होंने सही रणनीति के रूप में और मुद्रा भंडार जोड़ने की वकालत की।

File Photo

मुंबई: विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बुधवार को कहा कि 354 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार संकट से निपटने के लिए नाकाफी है। उन्होंने सही रणनीति के रूप में और मुद्रा भंडार जोड़ने की वकालत की।

यूपीए सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे बसु ने आईआईटी बंबई में एक व्याख्यान में कहा, ‘‘आज चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 4,000 अरब डॉलर से अधिक है। यदि विनिमय दर आधारित मुद्दा पैदा होता है, तो 354 अरब डॉलर का मुद्रा भंडार काफी छोटा साबित होगा।’’ 

उल्लेखनीय है कि बसु का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दो दिन पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बाजार की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा था कि किसी दबाव से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। 

Trending news