यह सेल चार दिनों तक चलेगी. 11 अगस्त सेल का अंतिम दिन है. हालांकि, जो प्राइम मेंबर हैं उनके लिए सेल की शुरुआत एक दिन पहले यानी 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेजन (Amazon) 8 अगस्त से FREEDOM SALE लेकर आ रही है. यह सेल चार दिनों की होगी. 11 अगस्त सेल का अंतिम दिन है. हालांकि, जो प्राइम मेंबर हैं उनके लिए सेल की शुरुआत एक दिन पहले यानी 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा.
इस सेल के तहत फैशन प्रोडक्ट पर कस्टमर्स को 80 फीसदी तक छूट मिलेगी. मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. होम एंड किचन प्रोडक्ट्स पर 30 से 75 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. रोजाना इस्तेमाल की चीजें 99 रुपये से शुरू हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 179 रुपये से शुरू हो रही है. टीवी और अप्लायंस पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर की जा रही है. अमेजन डिवाइसेस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा अमेजन एप के जैकपॉट विनर को 5 लाख रुपये का प्राइज मिलेगा.
इस सेल के तहत OnePlus 7 की शुरुआती कीमत 48999 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर में 3000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. SBI क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10 फीसदी की छूट अलग से मिलेगी. SAMSUNG GALAXY M40 500 रुपये कम 19990 में मिल रहा है. 6 महीन के लिए नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा है. Oppo K3 जिसकी कीमत 24990 रुपये है वह 16990 रुपये में मिल रहा है.