Stock Crash: इस कंपनी के शेयर में आई भयानक गिरावट, टूटकर 3.20 रुपये हो गई कीमत
topStories1hindi1477602

Stock Crash: इस कंपनी के शेयर में आई भयानक गिरावट, टूटकर 3.20 रुपये हो गई कीमत

साल 2022 की शुरुआत में ये कंपनी बेहतर कंडिशन में थी. कंपनी के शेयर एनएसई पर 53 रुपये का बिजनेस कर रहे थे. लेकिन साल के अंत तक आते-आते इनमें 93 फीसदी की गिरावट हुई जिसकी वजह से इस कंपनी के एक शेयर की वैल्यू टूटकर 3.20 रुपये तक पहुंच गई.

Stock Crash: इस कंपनी के शेयर में आई भयानक गिरावट, टूटकर 3.20 रुपये हो गई कीमत

Stock Crash: शेयर मार्केट में अप्स एंड डाउन आम बात है. लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है जब किसी कंपनी के शेयर इतने टूट जाएं कि उसकी वैल्यू न के बराबर हो जाए. दरअसल फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी के शेयर साल 2022 में टूटकर 3.20 रुपये पर आ गए. ये शेयर थे फ्यूचर रिटेल कंपनी के. इस साल ये शेयर 93 फीसदी की टूट के साथ 53 रुपये से 3.2 रुपये पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक कंपनी दिवालिया होने के प्रक्रिया में है. यही कारण है कि इसके शेयर्स को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही इसके शेयर होल्डर्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है.


लाइव टीवी

Trending news