कोरोना की दूसरी लहर के बीच GDP को तगड़ा झटका, -7.3 फीसदी रही ग्रोथ रेट
Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर के बीच GDP को तगड़ा झटका, -7.3 फीसदी रही ग्रोथ रेट

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में 23.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वहीं पिछले साल(2019-20) में यह 4 फीसदी रही थी. उधर, चीन ने जनवरी-मार्च 2021 में 18.3 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है.

चौथी तिमाही में राहत

नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस (NSO) ने सोमवार शाम को आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, दूसरी बार ले सकेंगे कोविड एडवांस

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में 23.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. 

हालांकि, जनवरी-मार्च 2021 के दौरान वृद्धि दर इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 के 0.5 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले बेहतर थी. नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान जीडीपी में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

Trending news