सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, अब 25090 रुपये/10 ग्राम
Advertisement

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, अब 25090 रुपये/10 ग्राम

सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आज भी गिरावट बनी रही। वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत के साथ स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के चलते दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 25,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, अब 25090 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली : सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आज भी गिरावट बनी रही। वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत के साथ स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के चलते दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 25,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान कम होने से चांदी की चमक भी फीकी पड़ गयी और यह 150 रुपये गिर कर 34,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द बढोतरी के आसार से वैश्विक बाजार में सोना दो वर्ष सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज करने जा रहा है। विदेशों में कमजोरी के रख का स्थानीय सर्राफा बाजार पर असर साफ दिखता है।

सिंगापुर में सोना के भाव 1.1 प्रतिशत गिर कर 1,084.51 डॉलर प्रति औंस और चांदी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। सूत्रों के अनुसार आभूषण और फुटकर विक्रेताओं ने सोने में और गिरावट की उम्मीद में लिवाली से हाथ खींच रखा है। इससे बाजार में नरमी की धारणा और बढ गयी है।

 

Trending news