Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, ताबड़तोड़ बढ़ी कीमतें; खर्च करना होगा ज्‍यादा पैसा
Advertisement

Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, ताबड़तोड़ बढ़ी कीमतें; खर्च करना होगा ज्‍यादा पैसा

Gold Silver Price: सोना 61,000 के ऊपर और चांदी 75,000 के ऊपर न‍िकल गई है. दूसरी तरफ मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर म‍िले-जुले रुख के साथ खुले सोने-चांदी में दोपहर के समय तेजी देखी जा रही है. 

Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, ताबड़तोड़ बढ़ी कीमतें; खर्च करना होगा ज्‍यादा पैसा

Gold Price 3rd May: प‍िछले कुछ द‍िनों की नरमी के बाद सोने-चांदी के रेट में एक बार फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. यद‍ि आप भी सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का प्‍लान कर रहे थे तो अब आपको इसके ल‍िए ज्‍यादा पैसा खर्च करना होगा. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में एकसाथ बड़ा उछाल आया है. इसके साथ ही सोना 61,000 के ऊपर और चांदी 75,000 के ऊपर न‍िकल गई है. दूसरी तरफ मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर म‍िले-जुले रुख के साथ खुले सोने-चांदी में दोपहर के समय तेजी देखी जा रही है. जानकारों का दावा है क‍ि द‍िवाली के सीजन में सोना 65,000 रुपये के पार पहुंच सकता है.

बना हुआ है तेजी का स‍िलस‍िला

सोने और चांदी के रेट में प‍िछले दो महीने से भी ज्‍यादा समय से तेजी का स‍िलस‍िला बना हुआ है. अप्रैल के अंत‍िम‍ सप्‍ताह में इसमें कुछ नरमी देखी गई थी. लेक‍िन अब फ‍िर यह ऊपर चढ़ने लगा है. मार्केट एक्‍सपर्ट सोने के अलावा चांदी में भी तेजी आने की संभावना जता रहे हैं. उनका दावा है क‍ि द‍िवाली के करीब चांदी 80,000 रुपये का मनोवैज्ञान‍िक आंकड़ा पार कर सकती है.

MCX पर बुधवार को सोने-चांदी में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई. बुधवार दोपहर के समय सोना 97 रुपये की तेजी के साथ 60725 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 188 रुपये की तेजी के साथ 76436 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 60628 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 76248 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में जबरदस्‍त तेजी
सर्राफा बाजार में बुधवार को कई द‍िन बाद जबरदस्‍त तेजी देखी गई और सोना 61,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी रेट के अनुसार मंगलवार को 24 कैरेट गोल्‍ड 653 रुपये चढ़कर 61071 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी में भी जबरदस्‍त तेजी आई और यह करीब 950 रुपये की उछाल के साथ 75173 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना 60827, 22 कैरेट वाला सोना 55941 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45803 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया.

जरूर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा पेंशन को लेकर आया नया अपडेट
7th पे कमीशन देश का अनोखा रेलवे स्‍टेशन
गोल्ड प्राइस टुडे राशन कार्ड पर कम म‍िलेगा चावल

Trending news