Gold Price Today: 10 द‍िन से लगातार ग‍िर रहा सोना, रेट सुनकर हो जाएंगे हैरान; इससे सस्‍ता नहीं म‍िलेगा
Advertisement

Gold Price Today: 10 द‍िन से लगातार ग‍िर रहा सोना, रेट सुनकर हो जाएंगे हैरान; इससे सस्‍ता नहीं म‍िलेगा

Gold-Silver Price: प‍िछले द‍िनों सोना और चांदी दोनों ही र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. इसके बाद दोनों में ही ग‍िरावट का माहौल चल रहा है. प‍िछले द‍िनों सोना 58000 रुपये के पार और चांदी करीब 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. 

Gold Price Today: 10 द‍िन से लगातार ग‍िर रहा सोना, रेट सुनकर हो जाएंगे हैरान; इससे सस्‍ता नहीं म‍िलेगा

Gold Price 17th February: प‍िछले करीब दस द‍िन से सोने और चांदी में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. इसका असर यह हुआ क‍ि सोना टूटकर ढाई साल पुरान र‍िकॉर्ड लेवल पर आ गया है. दूसरी तरफ जानकारों का कहना है जल्‍द सोना 65000 और चांदी 80000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच जाएगी. इसे सुनकर तो यही लगता है क‍ि सोने का रेट ज‍ितना नीचे अब आ गया है शायद ही हाल-फ‍िलहाल इससे नीचे जाए. तो फ‍िर देर क‍िस बात की फाइनल कर दीज‍िए अपना शॉप‍िंग प्‍लान. प‍िछले द‍िनों सोना और चांदी दोनों ही र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. इसके बाद दोनों में ही ग‍िरावट का माहौल चल रहा है.

चांदी में 5 हजार से ज्‍यादा की मंदी
प‍िछले द‍िनों सोना 58000 रुपये के पार और चांदी करीब 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. उस ह‍िसाब से सोने में करीब 2500 रुपये और चांदी में 5 हजार से ज्‍यादा की मंदी आई है. यद‍ि आप भी सोना खरीदने के ल‍िए इसके और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी उम्‍मीद कम ही है. आने वाले समय में यह एक बार फ‍िर से महंगा हो सकता है.

MCX पर सोने-चांदी में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही बड़ी ग‍िरावट देखी गई. दो हफ्ते पहले 58,000 के करीब पहुचने वाला सोना आज 56000 से नीचे आ गया है. शुक्रवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 396 रुपये की ग‍िरावट के साथ 55832 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर ट्रेड करता देखा गया. इसी तरह चांदी को 779 रुपये टूटकर 64854 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. गुरुवार को सोना 56228 रुपये और चांदी 65633.00 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56204 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी ग‍िरावट आई और यह ग‍िरकर 65164 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

ढाई साल पुराने रेट पर म‍िल रहा सोना
सोने का आज का भाव अगस्‍त 2020 का है. उस समय सोने ने 56,200 के रेट पर पहुंचकर र‍िकॉर्ड बनाया था. यानी आप यह कह सकते हैं क‍ि सोना ढाई साल पुराने रेट पर म‍िल रहा है. गुरुवार को सोना 56428 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 65389 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. शुक्रवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55979 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51483 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42153 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news