Gold Price: सोने और चांदी में फ‍िर आई तेजी, महंगा हो गया गोल्‍ड; ये है आज का लेटेस्‍ट रेट
topStories1hindi1629572

Gold Price: सोने और चांदी में फ‍िर आई तेजी, महंगा हो गया गोल्‍ड; ये है आज का लेटेस्‍ट रेट

Gold-Silver Price: साल 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इस साल एक बार तो 60,000 के पार चला गया. लेक‍िन अब फ‍िर  इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट इस साल द‍िवाली पर सोने के रेट 65,000 रुपये पर पहुंचने की उम्‍मीद कर रहे हैं.

Gold Price: सोने और चांदी में फ‍िर आई तेजी, महंगा हो गया गोल्‍ड; ये है आज का लेटेस्‍ट रेट

Gold Price 28th March: सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर बना हुआ है. दोनों कीमती धातुओं में प‍िछले द‍िनों जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें ग‍िरावट चल रही है. अगस्‍त 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इस साल एक बार तो 60,000 के पार चला गया. लेक‍िन अब फ‍िर  इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट इस साल द‍िवाली पर सोने के रेट 65,000 रुपये पर पहुंचने की उम्‍मीद कर रहे हैं. वहीं, चांदी का भाव भी 80000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकता है.


लाइव टीवी

Trending news