कमजोर मांग के कारण फीकी पड़ी चांदी की चमक, सोना स्थिर
Advertisement

कमजोर मांग के कारण फीकी पड़ी चांदी की चमक, सोना स्थिर

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत और औद्योगिक मांग सुस्त रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी 500 रुपये टूटकर 39,800 रुपये प्रति किलो रह गई.

कमजोर मांग के कारण फीकी पड़ी चांदी की चमक, सोना स्थिर

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत और औद्योगिक मांग सुस्त रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी 500 रुपये टूटकर 39,800 रुपये प्रति किलो रह गई. हालांकि इस दौरान सोने का भाव 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव क्रमश: 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. गिन्नी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रही. दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग के खिलाफ कल व्यापारियों ने बंद का आयोजन किया था. सर्राफा बाजार शुक्रवार को भी बंद रहे, हालांकि शनिवार को इनमें भाव बोले गये. व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में नरमी के रुख के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर रहना चांदी के भाव में गिरावट की मुख्य वजह रही है.

  1. सोने के दाम 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहे
  2. गिन्नी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रही
  3. चांदी के भाव 500 रुपये टूटकर 39,800 रुपये पर रहे

500 रुपये की गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 500 रुपये गिरकर 39,800 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित भाव 835 रुपये गिरकर 38,605 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में चांदी 3.63 प्रतिशत गिरकर 16.58 डालर प्रति औंस और सोने का भाव 1.22 प्रतिशत गिरकर 1,331.90 डालर प्रति औंस रह गया. चांदी सिक्का हालांकि इस दौरान लिवाली 74,000 रुपये और बिकवाली 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रही.

यह भी पढ़ें : PNB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी

गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग के विरोध में मंगलवार को भी बाजार बंद का अच्छा खासा असर देखने को मिला था. राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों में मंगलवार को दुकानें बंद रही थी. कई जगहों पर व्यापारियों ने इकट्ठा होकर सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया था. बता दें कि कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बंद की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें : बिटकॉइन कारोबार पर टैक्स लगाएगा आयकर विभाग, लाखों को भेजा जा चुका है नोटिस

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने शनिवार को भी दिल्ली बंद का ऐलान किया था. शुक्रवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में दुकानें बंद रहने के कारण छोटे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. शुक्रवार को बंद का आवाहन करते समय 7 लाख से ज़्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहने का दावा किया गया था. इस बंद का समर्थन कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ने किया था.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

Trending news