आज फिर गिरा सोना, अब 29500 रुपये प्रति 10 ग्राम
Advertisement

आज फिर गिरा सोना, अब 29500 रुपये प्रति 10 ग्राम

कमजोर वैश्विक रूख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये और घटकर 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 550 रुपये की गिरावट आ चुकी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 42,100 रुपये प्रति किलो रह गई. 

आज फिर गिरा सोना, अब 29500 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक रूख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये और घटकर 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 550 रुपये की गिरावट आ चुकी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 42,100 रुपये प्रति किलो रह गई. 

मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतों पर दवाब
बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के अलावा शादी विवाह के मौसम की समाप्ति के बाद घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतों पर दवाब रहा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.19% की गिरावट के साथ 1,213.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.26% घटकर 17.43 डॉलर प्रति औंस रह गई.

गिरावट के बाद सोना 29500 रुपये प्रति 10 ग्राम
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,500 और 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. गिन्नी भी 100 रुपये घटकर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई. सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 400 रुपये घटकर 42,100 रुपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 450 रुपये गिरकर 41,940 रुपये प्रति किलो रह गई. चांदी सिक्का 1,000 रुपये की गिरावट के साथ (लिवाल) 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए.

Trending news