नई दिल्ली: Gold Price Today 17 December 2020: सोने और चांदी के कीमतों में वापस तेजी का दौर शुरू हो गया है. MCX पर सोने का फरवरी वायदा गुरुवार सुबह जहां 185 रुपये की मजबूती के साथ 49780 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा था. वहीं शाम होते-होते इसकी कीमत में करीब 1100 रुपये का जोरदार उछाल आया, जिससे सोने की कीमत बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि MCX पर बुधवार को सोना 49597 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. आज ओपनिंग 49770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई है. पहले हाफ में सोना 49795 रुपये के इंट्रा डे हाई पर भी पहुंचा. आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है. अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक


शहर            गोल्ड का भाव 
दिल्ली          52,960
मुंबई            49,710
कोलकाता     51,760
चेन्नई            51,220          


वहीं चांदी में आज सुबह से ही शानदार तेजी दिख रही है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा गुरुवार सुबह 740 रुपये की मजबूती के साथ 66,650 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. लेकिन शाम होते-होते कीमतों में 2,500 रुपये का बड़ा उछाल आया, और चांदी 68,300 रुपये के पार निकल गई. बताते चलें कि बुधवार को चांदी 65 हजार के ऊपर 65911 रुपये किलो पर बंद हुई थी. लगातार तीन दिनों से चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक 


शहर            चांदी का भाव 
दिल्ली           67,000
मुंबई            67,000
कोलकाता     67,000
चेन्नई            71,400


VIDEO