Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट
topStories1hindi1556491

Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Price: चांदी में भी उठा-पटक का दौर जारी रहा, दोपहर के समय यह 70557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर देखी गई. इससे पहले बुधवार के सेशन में सोने और चांदी में जबरदस्‍त तेजी आई थी.

Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price Today: एक द‍िन पहले जबरदस्‍त तेजी दर्ज करने वाले सोने और चांदी में शुक्रवार को भारी ग‍िरावट दर्ज की गई. गुरुवार की तेजी देखकर एक समय तो ऐसा लग रहा था क‍ि सोना जल्‍द ही 60 हजार के स्‍तर पर पहुंच जाएगा. लेक‍िन आज फ‍िर ग‍िरकर यह 58,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गया है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई लेक‍िन सर्राफा बाजार में इसे ग‍िरकर कारोबार करते हुए देखा गया.


लाइव टीवी

Trending news