सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्यों लगातार बढ़ रही हैं कीमतें? जानें इसके पीछे का मुख्य कारण
Multi Commodity Exchange पर डिलीवरी वाले सोने का भाव (Gold Price Today) 550 रुपये की तेजी के साथ 54,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. MCX पर चांदी के दामों (Silver Price Today) में जबरदस्त तेजी देखी गई. चांदी 6 फीसदी तेजी के साथ 69,999 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
नई दिल्ली: सोने के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं. अगर आप सोने की कीमतों पर नजर बनाए रहते हैं तो पता होगा कि दाम लगातार बढ़ ही रहे हैं. लेकिन आज सोने (Gold) की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
दस ग्राम सोने की कीमत है 54,560 रुपये
Multi Commodity Exchange पर डिलीवरी वाले सोने का भाव (Gold Price Today) 550 रुपये की तेजी के साथ 54,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. MCX पर चांदी के दामों (Silver Price Today) में जबरदस्त तेजी देखी गई. चांदी 6 फीसदी तेजी के साथ 69,999 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में पहली बार सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति औंस पार कर चुका है. विदेशी बाजार में लगभग 30 डॉलर का उछाल है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दामों में भी चमक देखने को मिल रही है. यहां कीमतें 7 फीसदी बढ़ी है.
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें
मामले से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी डॉलर का कमजोर होने सोने और चांदी के दामों में इजाफे की एक बड़ी वजह है. इसके अलावा बाजार के उतार चढ़ाव के बीच सोना-चांदी से बेहतर और सुरक्षित निवेश माना जाता है.
ये भी पढ़ें: कल शुरू हो जाएगा Amazon और Flipkart पर Sale, जानिए आपको क्या मिलेगा सस्ता