Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 13 September 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 47,000 के नीचे ही बना हुआ है. पिछले हफ्ते सोना वायदा की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. सोना वायदा में पिछले हफ्ते काफी उतार चढ़ाव के साथ भी कारोबार देखने को मिला. पिछले हफ्ते सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता होकर बंद हुआ. आज सोना वायदा बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है, हालांकि इसमें धीरे धीरे बढ़त दिख रही है. सोना वायदा फिर भी 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ही है.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47425/10 ग्राम
मंगलवार 46939/10 ग्राम
बुधवार 47038/10 ग्राम
गुरुवार 46973/10 ग्राम
शुक्रवार 46806/10 ग्राम
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! Jet Airways फिर भरेगी उड़ान, साल 2022 से शुरू होंगी फ्लाइट्स
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47068/10 ग्राम
गुरुवार 46991/10 ग्राम
शुक्रवार 47524/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9400 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी का दिसंबर वायदा शुक्रवार को 550 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. इंट्रा डे में चांदी वायदा 64,000 के नीचे भी पहुंचा. आज भी चांदी वायदा गिरावट जारी है. चांदी वायदा 330 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. बीते हफ्ते चांदी वायदा 65,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था, लेकिन आज ये 63200 रुपये के करीब पहुंच चुका है. यानी इन पिछले हफ्ते चांदी 2000 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हो चुका है.
दिन चांदी (MCX दिसंबर वायदा)
सोमवार 65292/किलो
मंगलवार 64621/किलो
बुधवार 64183/किलो
गुरुवार 64150/किलो
शुक्रवार 63592/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16780 रुपये सस्ती है. आज चांदी का दिसंबर वायदा 63200 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं है. सोना आज 47063 रुपये पर बिक रहा है, जबकि गुरुवार को रेट 47010 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सर्राफा बाजार बंद थे. चांदी गुरुवार को सर्राफा बाजार में 63362 रुपये प्रति किलो पर बिकी थी, जबकि आज रेट 63056 रुपये प्रति किलो पर खुला है.
ये भी पढ़ें- Driving License: घर बैठे कैसे पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, इन 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरी प्रक्रिया
LIVE TV