Gold Price Today, 14 June 2021: सोने की कीमतों में बीते दो ट्रेडिंग सेशन में जबरदस्त गिरावट आई है. आज चांदी की कीमतें भी टूटी हैं. सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 14 June 2021: सोना खरीदना चाहते हैं, तो ये सबसे सही वक्त हो सकता है. क्योंकि सोने के दाम दो ट्रेडिंग सेशन में ही 700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुके हैं. चांदी हालांकि पिछले हफ्ते मजबूती के साथ बंद हुई थी, आज इसमें भी जोरदार गिरावट है. सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
MCX Gold: शुक्रवार को सोने का अगस्त वायदा 320 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था, इस दौरान भाव 49,000 रुपये के नीचे फिसल गए थे. कीमतों में गिरावट आज भी जारी है. इस वक्त सोना अगस्त वायदा 450 रुपये सस्ता होकर 48450 रुपये के लेवल तक फिसल चुका है. यानी बीते दो ट्रेडिंग सेशन में ही सोना 750 रुपये के करीब सस्ता हो चुका है.
ये भी पढ़ें- 30 जून तक निपटाने होंगे ये 5 जरूरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगा PAN कार्ड और लगेगी पेनल्टी
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48821/10 ग्राम
मंगलवार 48995/10 ग्राम
बुधवार 49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार 48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार 48994/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 48450 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 7750 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी की कीमतें भी आज टूटी है, चांदी का जुलाई वायदा करीब 1 परसेंट की गिरावट यानी 600 रुपये की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. भाव अभी
71600 के करीब बने हुए हैं. हालांकि शुक्रवार की ट्रेडिंग में चांदी मजबूती के साथ 72227 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ थी.
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71817/किलो
मंगलवार 71231/किलो
बुधवार 71884/किलो
गुरुवार 71999/किलो
शुक्रवार 72227/किलो
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71898/किलो
मंगलवार 72248/किलो
बुधवार 72678/किलो
गुरुवार 70810/किलो
शुक्रवार 71539/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8340 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 71640 रुपये प्रति किलो पर है.
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें घटी हैं, आज सर्राफा बाजार में सोना 48475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि शुक्रवार को रेट 49028 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. चांदी की कीमतों में भी गिरावट है, चांदी का रेट आज 71638 प्रति किलो है, जो कि शुक्रवार को 72139 रुपये प्रति किलो था.
ये भी पढ़ें- Maruti, Hyundai, Mahindra लॉन्च करने वाली हैं ये 6 धांसू SUVs, देखिए लुक्स और कीमत
LIVE TV