नई दिल्ली: Gold Price Today 16 December 2020: मंगलवार को MCX पर सोने में भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, MCX सोने का फरवरी वायदा 500 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ.
आज भी MCX पर सोने का फरवरी वायदा 100 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कल सोना 49443 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. आज ओपनिंग 49566 रुपये पर हुई है. पहले हाफ में सोना 49626 रुपये के इंट्रा डे हाई पर भी पहुंचा. फिलहाल सोने में एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है.
चांदी में आज भी अच्छी तेजी दिख रही है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 350 रुपये की मजबूती के साथ 65200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को चांदी 65 हजार के नीचे 64853 रुपये प्रति पर बंद हुई थी. आज चांदी की ओपनिंग भी 65 हजार रुपये के ऊपर ही हुई है. लगातार दो दिनों से चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. कल और आज की मजबूती को मिलाकर चांदी 350 रुपये महंगी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Good News! ग्रेजुएट छात्राओं को सरकार देगी 50-50 हजार रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा
आपके शहर में सोना-चांदी के भाव
आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक
10 ग्राम सोने का भाव
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 52,320
मुंबई 49,210
कोलकाता 51,150
चेन्नई 50,740
अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक
1 किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 64800
मुंबई 64800
कोलकाता 64800
चेन्नई 67900
ये भी पढ़ें-बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों पर एक्शन शुरू, कल कटे 239 चालान; 10 हजार रुपये तक जुर्माना
VIDEO