Gold Price Today, 23 December 2020, आज सोने का भाव: सोने और चांदी में मामूली कमजोरी
Advertisement

Gold Price Today, 23 December 2020, आज सोने का भाव: सोने और चांदी में मामूली कमजोरी

Gold, Silver Rate Update, 23 December 2020: सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद निवेशक काफी सावधानी बरत रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों (Gold, Silver Rate Update, 23 December 2020) में एक बार से मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है. बुधवार को सुबह के वक्त मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 34.00 रुपये की गिरावट के साथ 50047.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 143.00 रुपये की गिरावट के साथ 66728.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

मंगलवार को दिखी थी कमी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. मंगलवार को सोना 243 रुपये गिरकर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.चांदी के दाम भी मंगलवार को 216 रुपये गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

यह भी पढ़ेंः BoB, Dena और Vijaya Bank के खातेदारों के लिए जरूरी खबर, ये है खास अपडेट

सोमवार को 50 हजार के पार चला गया था सोना 
सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमत में सोमवार को जोरदार तेजी आई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 496 रुपये की तेजी के साथ 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी में 2249 रुपये की जोरदार तेजी आई थी.

शुरू किया जा सकता है इनवेस्टमेंट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने में थोड़ा थोड़ा करके इनवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है. आने वाले समय में सोने के दामों में कुछ और कमी देखी जा सकती है. लेकिन लॉंगटर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.  एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले वक्त में भी सोने पर दबाव बना रहेगा, जिसकी वजह से उसकी कीमतें बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है.

ये भी देखें---

Trending news