Gold Price Today, 27 August 2021: आज सोना खरीदने का बढ़िया मौका! 8700 रुपये मिल रहा है सस्ता, जानिए क्या है ताजा रेट
Gold, Silver Rate Update, 27 August 2021: सोना और चांदी आज अच्छी मजबूती के साथ खुले हैं. सोना हालांकि एक दायरे में ही घूम रहा है. सोना वायदा 47600 तक जाकर फिसल रहा है. चांदी की कीमतों में मजबूती लौटी है. 63,000 के लेवल से फिसलने के बाद फिर से रिकवर हो गई है.
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 27 August 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को काफी उठापटक के बाद करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ. सोना वायदा की शुरुआत हालांकि सुस्सी के साथ हुई थी लेकिन इंट्रा डे में ये 47380 रुपये तक चढ़ा और 47,000 के नीचे 46934 रुपये तक फिसला भी. अंत में ये फ्लैट होकर 47237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना वायदा सिर्फ 150 रुपये की मजबूती पर है. सोना वायदा आज 250 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिख रहा है.
इस हफ्ते सोने की चाल (23-27 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47400/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
ये भी पढ़ें- IRCTC New Rule: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बदले नियम, मोबाइल और ई-मेल वेरिफाई करना होगा जरूरी
बीते हफ्ते सोने की चाल (16-20 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47225/10 ग्राम
मंगलवार 47280/10 ग्राम
बुधवार 47132/10 ग्राम
गुरुवार 47169/10 ग्राम
शुक्रवार 47158/10 ग्राम
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (09-13 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45886/10 ग्राम
मंगलवार 45962/10 ग्राम
बुधवार 46388/10 ग्राम
गुरुवार 46363/10 ग्राम
शुक्रवार 46940/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8800 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी सितंबर वायदा गुरुवार को 550 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर बंद हुआ. चांदी वायदा एक बार फिर 63,000 रुपये के नीचे फिसल गया है. इंट्रा डे में चांदी वायदा 62397 रुपये तक फिसला था, हालांकि बाद में रिकवरी दिखी और 62723 रुपये पर बंद हुआ.
हालांकि आज चांदी वायदा में मजबूत शुरुआत हुई है. फिलहाल ये करीब 300 रुपये की मजबूती के साथ एक बार फिर 63,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62927/किलो
मंगलवार 63474/किलो
बुधवार 63272/किलो
गुरुवार 62723/किलो
शुक्रवार 63000/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 63457/किलो
मंगलवार 63226/किलो
बुधवार 62483/किलो
गुरुवार 62133/किलो
शुक्रवार 61721/किलो
दो हफ्ते पहले चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62637/किलो
मंगलवार 62636/किलो
बुधवार 62771/किलो
गुरुवार 61860/किलो
शुक्रवार 63238/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 63000 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें हल्की कम हुई थीं. सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 63306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि बुधवार को रेट 63414 रुपये थे. इसी तरह चांदी भी गुरुवार को 63230 रुपये पर बिकी, जबकि बुधवार को रेट 63382 रुपये थे.
LIVE TV