Gold, Silver Rate Update, 5 March 2021: इस हफ्ते सोना लुढ़कते लुढ़कते 44500 के नीचे पहुंच चुका है. कल MCX पर सोने के अप्रैल वायदा में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला, लेकिन आखिरी घंटे में गिरावट और बढ़ गई जिससे सोना 44,500 के नीचे फिसल गया. यहीं हाल चांदी का भी रहा. चांदी 66,400 के ऊपर खुली थी, लेकिन इंट्रा डे में 65,000 के नीचे भी फिसल गई.
MCX Gold: कल की भारी गिरावट के बाद आज भी MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 300 रुपये की नरमी के साथ 44,500 के नीचे 44250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल सोना 400 रुपये से ज्यादा टूटा था, इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना अबतक 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Indian railways: रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम तीन गुना बढ़ाए, अब 10 की जगह 30 रुपये देने होंगे
इस हफ्ते सोना
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 45308/10 ग्राम
मंगलवार 45548/10 ग्राम
बुधवार 44948/10 ग्राम
गुरुवार 44541/10 ग्राम
शुक्रवार 44250/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)45308
बीते हफ्ते सोना 1165 रुपये सस्ता हुआ
बीते हफ्ते सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46901 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार को ये 45736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, यानी 1165 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. शुक्रवार को MCX सोना 45611 रुपये के लेवल तक भी फिसला था. इन लगातार दो हफ्तों में सोना 2600 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है.
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 46901/10 ग्राम
मंगलवार 46802/10 ग्राम
बुधवार 46522/10 ग्राम
गुरुवार 46241/10 ग्राम
शुक्रवार 45736/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से 12,000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 12000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: गुरुवार को MCX पर चांदी का मार्च वायदा 1300 रुपये से ज्यादा टूटकर 65476 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था, आज भी चांदी में 1100 रुपये प्रति किलो की कमजोरी है, ये 65,000 के नीचे फिसकर 64370 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इस हफ्ते चांदी 3000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX - मार्च वायदा)
सोमवार 67422/किलो
मंगलवार 67339/किलो
बुधवार 66113/किलो
गुरुवार 65476/किलो
शुक्रवार 64370किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते भर में चांदी 2400 रुपये सस्ती
बीते पूरे हफ्ते की बात करें तो चांदी सोमवार को 70432 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. शुक्रवार को चांदी 67261 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है, यानी बीते हफ्ते चांदी 3171 रुपये सस्ती हुई है. शुक्रवार को चांदी 66505 रुपये प्रति किलो तक भी फिसली थी.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX - मार्च वायदा)
सोमवार 70432/किलो
मंगलवार 69341/किलो
बुधवार 69543/किलो
गुरुवार 69276/किलो
शुक्रवार 67261/किलो
(रुपये)
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 15,600 रुपये सस्ती
1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15,600 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मार्च वायदा 66350 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को सोना सर्राफा बाजार में 44843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि इसके ठीक एक दिन पहले बुधवार तक रेट 45217 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इसी तरह चांदी का रेट सर्राफा बाजार में कल 66690 रुपये था, बुधवार को रेट 67973 रुपये था. हफ्ते भर में सर्राफा बाजार में सोना 2000 रुपये प्रति 10 ग्रा से ज्यादा सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें- Indian railways: रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम तीन गुना बढ़ाए, अब 10 की जगह 30 रुपये देने होंगे
LIVE TV