दिवाली से पहले घरेलू बाजारों में सस्ता हुआ सोना, देखिए क्या चल रहा है नया रेट
Advertisement
trendingNow1783701

दिवाली से पहले घरेलू बाजारों में सस्ता हुआ सोना, देखिए क्या चल रहा है नया रेट

कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर आ रही अच्छी खबरों के बीच सोने-चांदी (Gold Silver) की कीमतों में भारी गिरावट दिख रही है.

दिवाली से पहले घरेलू बाजारों में सस्ता हुआ सोना, देखिए क्या चल रहा है नया रेट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर आ रही अच्छी खबरों के बीच सोने-चांदी (Gold Silver) की कीमतों में भारी गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में सोना 7  साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, हांलाकि इसमें अभी रिकवरी भी देखने को मिली है. 

घरेलू बाजार में सोना सस्ता 

दुनिया भर के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में मची इस उथल पुथल का असर भारत के घरेलू बाजार पर दिखा, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 662 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमतों का भाव 1431 रुपए गिरकर 62,217 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है. सोमवार को एक किलोग्राम चांदी 63,648 रुपए पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि 'भारत में सोने की कीमतों में करेक्शन से धनतेरस से पहले इसकी खरीद बढ़ सकती है.' 

VIDEO

सोना आगे भी सस्ता होगा 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक दिन में फीसदी के लिहाज से सोने में 2013 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है. भारतीय बाजारों में अभी सोने की कीमतें और तेजी से गिर सकती हैं. मौजूदा स्तर से कीमतें 5-8 फीसदी तक की गिरने की संभावना है. क्योंकि, भारतीय रुपया भी लगातार मज़बूत हो रहा है.

क्यों सस्ता हुआ सोना 

इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका की दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर का कोरोना वैक्सीन को लेकर किया गया ऐलान है. फाइजर ने ऐलान किया कि उसकी दवा कोरोना वारयरस के इलाज में 90 परसेंट असरदार है. फाइजर का कहना है कि वह अपनी वैक्सीन के जल्द ही USFDA से मंजूरी लेगी. फाइजर को उम्मीद है कि वैक्सीन पर इसी साल काम पूरा हो जाएगा.

वायदा बाजार में सोना-चांदी का भाव 

हालांकि सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ता है, लेकिन वायदा बाजार में मंगलवार को दोनों ही कीमती मेटल्स में तेजी देखने को मिली है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 725 रुपये महंगा होकर 50473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का दिसंबर वायदा 2145 रुपये चढ़कर 62999 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. यानि सोमवार को वायदा बाजार में आई भारी गिरावट को सोना और चांदी ने काफी हद तक कवर कर लिया है. 

LIVE TV

Trending news