Gold Silver Price : सोने में 1634 रुपये की बड़ी ग‍िरावट, चांदी भी टूटी; खरीदने का बेस्‍ट टाइम
Advertisement
trendingNow11125001

Gold Silver Price : सोने में 1634 रुपये की बड़ी ग‍िरावट, चांदी भी टूटी; खरीदने का बेस्‍ट टाइम

सोमवार को 995 प्‍यारोट‍ि यानी 22 कैरेट वाले सोने का भाव 51753 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर रहा. इसी तरह 20 कैरेट सोना 47596, 18 कैरेट सोना 38971 रुपये और 14 कैरेट 30397 रुपये प्रत‍ि ग्राम पर रहा.

Gold Silver Price : सोने में 1634 रुपये की बड़ी ग‍िरावट, चांदी भी टूटी; खरीदने का बेस्‍ट टाइम

नई द‍िल्‍ली : Gold Price Today : दुन‍ियाभर के बाजारों में चल रही सुस्‍ती के बीच बहुमूल्य धातुओं के रेट में कमजोरी का रुख बना हुआ है. सोमवार को द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमत में ग‍िरावट देखी गई. सोना ऑल टाइम हाई से 4 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से भी ज्‍यादा नीचे आ गया है. वहीं चांदी में 7 हजार रुपये से ज्‍यादा की ग‍िराव चल रही है.

एक द‍िन में 501 रुपये की ग‍िरावट

सोने और चांदी के रेट जारी करने वाली वेबसाइट www.ibjarates.com के अनुसार सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 501 रुपये सस्‍ता होकर 51961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वहीं 22 कैरेट वाले सोने का रेट 51753 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम है. इसी तरह 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 1300 रुपये ग‍िरकर 68414 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर आ गई.

यह भी पढ़ें : गुपचुप तरीके से काम करती है TATA की यह कंपनी, न‍िवेशकों की एक साल में बल्‍ले-बल्‍ले

इंटरनेशनल लेवल पर भी 'मंदी'

प‍िछले छह कारोबारी द‍िन में ही सोने की कीमत में 1600 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं चांदी 2400 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ज्‍यादा सस्‍ती हुई है. इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं चांदी 25.58 डॉलर प्रति औंस पर ही रही.

प‍िछले 5 सत्र में सोने का भाव (24 कैरेट)

11 मार्च----52462
10 मार्च----52880
9 मार्च----53141
8 मार्च----53548
7 मार्च---- 53595

प‍िछले 5 सत्र में चांदी का भाव (999 प्‍योर‍िटी)

11 मार्च----69713
10 मार्च----69815
9 मार्च----70834
8 मार्च----70890
7 मार्च----70580

यह भी पढ़ें : RBI की सख्‍ती से Paytm का शेयर धड़ाम, र‍िकॉर्ड ग‍िरावट से पैसे लगाने वाले न‍िवेशक 'कंगाल'

अलग-अलग प्‍यार‍िटी वाले गोल्‍ड का भाव

सोमवार को 995 प्‍यारोट‍ि यानी 22 कैरेट वाले सोने का भाव 51753 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर रहा. इसी तरह 20 कैरेट सोना 47596, 18 कैरेट सोना 38971 रुपये और 14 कैरेट 30397 रुपये प्रत‍ि ग्राम पर रहा. आपको बता दें www.ibjarates.com पर सुबह और शाम के समय सोने और चांदी के भाव जारी क‍िए जाते हैं. इस वेबसाइट पर जारी रेट पर 3 प्रत‍िशत जीएसटी अलग से देना होता है.

कैसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच

- 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है. 
- 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. 
- 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा. 
- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
- 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव

अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news