मांग में कमी से सोने में भारी गिरावट, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव
कमजोर वैश्विक रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 450 रुपये गिरकर 34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 450 रुपये गिरकर 34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव कम करने से चांदी भी 425 रुपये गिरकर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से डॉलर में तेजी
गिन्नी के भाव में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 450-450 रुपये गिरकर 34,200 रुपये और 34,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, गिन्नी 26,000 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर रही. वहीं, चांदी हाजिर 425 रुपये गिरकर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 262 रुपये गिरकर 39,868 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी क्रमश: 1000 रुपये गिरकर 82 हजार रुपये और 83 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर टिका रहा. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में गुरुवार को सोना 0.10 प्रतिशत गिरकर 1,319.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.80 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर स्थिर रही.