Gold Silver Price: शादी के सीजन में सोने में तीसरे दिन तेजी, चांदी भी जबरदस्त उछाल
Advertisement

Gold Silver Price: शादी के सीजन में सोने में तीसरे दिन तेजी, चांदी भी जबरदस्त उछाल

Gold and Silver Price Today: शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये मजबूत होकर 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

Gold Silver Price: शादी के सीजन में सोने में तीसरे दिन तेजी, चांदी भी जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली : शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये मजबूत होकर 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 300 रुपये मजबूत होकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि विशेषरूप से शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई. हालांकि, नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा.

चांदी के 300 रुपये बढ़े
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 110-110 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,800 और 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले दो सत्रों में सोना 190 रुपये मजबूत हुआ था. 8 ग्राम वाली गिन्नी के दाम 25,200 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे. सोने की तरह चांदी हाजिर भी 300 रुपये की बढ़त के साथ 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 277 रुपये की बढ़त के साथ 39,333 रुपये प्रति किलोग्राम रहे.

चांदी के सिक्के में भी बढ़त
चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 77,000 रुपये सैकड़ा रहा. वहीं चांदी बिकवाल भी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना टूटकर 1,283.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी भी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 15.67 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Trending news