Advertisement
trendingNow1493752

सोने और चांदी में तेजी बरकरार, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा सोना

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख और शादियों के सीजन में खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 33,750 रुपये हो गया.

सोने और चांदी में तेजी बरकरार, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख और शादियों के सीजन में खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 33,750 रुपये हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 200 रुपये की तेजी के साथ 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को सोने की कीमतों में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी.

8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव में बदलाव नहीं
राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,750 रुपये और 33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 25,700 रुपये पर स्थिर रहा. चांदी तैयार का भाव 200 रुपये चढ़कर 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम जबकि, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 83 रुपये बढ़कर 40,073 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुए.

निवेश के लिए सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 1,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास मंडराती रही जिससे स्थानीय बाजार में कारोबारी धारणा मजबूत हुई और सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वार्ता शुरू होने से पहले चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रुप में बहुमूल्य का आकर्षण बढ़ गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,304.81 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 15.79 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोली गई.

Add Zee News as a Preferred Source
About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news