नई दिल्ली: Gold Silver Latest News: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोना का फरवरी वायदा 4 परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुआ, जबकि चांदी में 8.74 परसेंट की गिरावट रही. घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई इस गिरावट के पीछे ग्लोबल मार्केट के सकेंत सबसे बड़ी वजह रहे. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट करीब 4 परसेंट टूटकर $1,833.83 प्रति औंस तक लुढ़क गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- SBI ने घर खरीदारों को दी बड़ी राहत, सस्ता किया होम ​लोन और प्रोसेसिंग फीस में दी 100% की छूट


सोना कल 2,000 रुपये सस्ता हुआ


MCX पर सोने का फरवरी शुक्रवार को 2086 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 48818 रुपये पर बंद हुआ. सोने में ये गिरावट शुक्रवार शाम को आई, पहले सोने ने 50,000 रुपये स्तर तोड़ा भी 49,000 का स्तर तोड़कर बंद हुआ. इसके पहले सोना गुरुवार को 50,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दो दिनों में सोना करीब 2,700 रुपये सस्ता हुआ है. इंट्रा डे में सोने ने 48818 रुपये प्रति 10 ग्राम का निचला स्तर छुआ और इसी पर बंद भी हुआ. आपको बता दें कि MCX पर गोल्ड वायदे का उच्चतम स्तर 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस हिसाब से सोना अपने उच्चतम स्तर से 8000 रुपये सस्ता है. 


VIDEO



चांदी में भी 6,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट


सोने के साथ साथ MCX पर चांदी का मार्च वायदा भी करीब 9 परसेंट तक टूटा. चांदी 6112 रुपये प्रति किलो गिरकर 64,000 रुपये के नीचे 63850 पर बंद हुआ. चांदी भी अपने उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो से 16,000 रुपये नीचे है. इंट्रा डे में शुक्रवार को चांदी ने 63719 रुपये प्रति किलो का निचला स्तर भी छुआ. शुक्रवार रात 8 बजे तक चांदी 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही थी, लेकिन इसके बाद इसमें बेहद तेज गिरावट देखने को मिली. इंट्रा डे में चांदी ने 69825 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई को भी छुआ था, यानी इंट्राडे में ही अपने उच्चतम स्तर से चांदी 5975 रुपये टूटकर बंद हुई.  


क्यों आई गिरावट 


अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में आई बढ़ोतरी से सोने की कीमतों पर दबाव है. अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट्स का नियंत्रण होने से स्टिमुलस पैकेज की आस बढ़ गई है, जिसकी वजह से 10 साल का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड मार्च के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. 


आपके शहर में सोना-चांदी के भाव 


सर्राफा बाजार में भी सोना करीब 500 रुपये सस्ता हुआ है. आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24  कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक 


10 ग्राम सोने का भाव 
शहर            गोल्ड का भाव 
दिल्ली           54170
मुंबई            50,830
कोलकाता     52900
चेन्नई            51860


अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक 


1 किलो चांदी का भाव 
शहर            चांदी का भाव 
दिल्ली           63900
मुंबई            63900
कोलकाता    63900
चेन्नई           73100


ये भी पढ़ें- EPFO Pension Latest News: PF स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव की तैयारी! जितना कटेगा PF, उतनी ही मिलेगी पेंशन


LIVE TV