Gold Price: 2 साल का र‍िकॉर्ड तोड़ने से चूका सोना, चांदी में ग‍िरावट; ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट
topStories1hindi1515403

Gold Price: 2 साल का र‍िकॉर्ड तोड़ने से चूका सोना, चांदी में ग‍िरावट; ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price: इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार शाम को सोना चढ़कर 56142 रुपये प्रत‍ि 10 और चांदी 69371 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

Gold Price: 2 साल का र‍िकॉर्ड तोड़ने से चूका सोना, चांदी में ग‍िरावट; ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में कई द‍िन से चल रही तेजी पर गुरुवार को व‍िराम लग गया. इसके साथ ही सोना दो साल पुराने र‍िकॉर्ड को तोड़ने में चूक गया. अक्‍टूबर 2022 में 50,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर चल रहा सोना एक द‍िन पहले 56,000 के पार पहुंच गया था. लेक‍िन गुरुवार को अब यह ग‍िरकर 56,000 के नीचे आ गया है. हालांक‍ि जानकारों का कहना है आने वाले समय में इसके दाम 62,000 रुपये पर पहुंच सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news