सोना-चांदी में गिरावट, अब सोना 29650 रुपये प्रति 10 ग्राम
Advertisement

सोना-चांदी में गिरावट, अब सोना 29650 रुपये प्रति 10 ग्राम

विदेशों में नीरस कारोबार को देखते हुए मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 160 रुपये की गिरावट के साथ 41,200 रुपये प्रति किलो रह गई।

सोना-चांदी में गिरावट, अब सोना 29650 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली: विदेशों में नीरस कारोबार को देखते हुए मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 160 रुपये की गिरावट के साथ 41,200 रुपये प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रूख के कारण यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। एक सर्वेक्षण में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई और वैश्विक बाजार में इनकी कीमतों में एक माह की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोने का भाव 1.4 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,280.47 डॉलर प्रति औंस रह गया और चांदी का भाव भी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.36 डॉलर प्रति औंस रह गया।

इसके अलावा मौजूदा स्तर पर घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से भी कीमतें प्रभावित हुई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,650 रुपये और 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। शनिवार के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 150 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,100 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 41,200 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 125 रुपये घटकर 41,375 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रूख लिए बंद हुए।

 

Trending news