सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट, अब 26,575 रुपये/10 ग्राम
Advertisement

सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट, अब 26,575 रुपये/10 ग्राम

विदेशों में कमजोरी के रख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट कायम रही और आज इसकी कीमत 235 रुपये की गिरावट के साथ 26,575 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक उपभोक्ताओं और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 35,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई और इसके भाव 900 रुपये की गिरकर 34,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए।

सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट, अब 26,575 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली : विदेशों में कमजोरी के रख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट कायम रही और आज इसकी कीमत 235 रुपये की गिरावट के साथ 26,575 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक उपभोक्ताओं और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 35,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई और इसके भाव 900 रुपये की गिरकर 34,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद से बहमूल्य धातुओं की मांग कमजोर हो गई और मुख्यत: इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर सोना 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,125.72 डॉलर प्रति औंस रह गया जो एक सप्ताह का निम्नतम स्तर है और चांदी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.52 डॉलर प्रति औंस रह गई।

हिंदू धर्मावलंबियों में 'श्राद्ध' के दौरान ताजा खरीद नहीं करने की मान्यता है। श्राद्धों की शुरुआत के कारण आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं ने ताजा सौदों की लिवाली से खुद को अलग रखा जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बन गया। राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 235 .235 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,575 रुपये और 26,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। विगत दो सत्रों में इसमें 440 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 22,350 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 900 रुपये के भाव गिरावट के साथ 34,700 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 34,830 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 50,000 रुपये और बिकवाल 51,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Trending news