नई दिल्ली: सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को सोना घरेलू बाजार में 3207 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 51739 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जिससे 24 कैरेट सोने का स्पॉट प्राइस 5% टूटकर 52,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं 22 कैरेट सोने का स्पॉट प्राइस देश में 480.91 रुपये प्रति 10 ग्राम है. विदेशी बाजारों में भी सोना 110 डॉलर प्रति औंस से भी ज्यादा गिरा है. विदेशी बाजारो में सोने का भाव 1915 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया. चांदी में भी मंगलवार को नरमी रही. घरेलू बाजारों में चांदी 9047 रुपये प्रति किलो गिरकर 66347 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. विदेशी बाजारों में चांदी 14% से ज्यादा टूटी है.
आपके शहर में क्या है भाव ?
दिल्ली (Delhi) के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने का भाव 55350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 54100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि मुंबई (Mumbai) सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 55370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव यहां 54370 रुपये है. उत्तर (Uttar Pradesh) प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सर्राफा मार्केट में भी 24 कैरेट सोने का भाव 55350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का भाव 54100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह दिल्ली, मुंबई के सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी का भाव 75150 रुपये है.
ये भी पढ़ें:- क्या वाकई रूस ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है? दावे पर फिर उठे सवाल
सोने, चांदी में गिरावट क्यों ?
मंगलवार को सोना करीब 6% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ, चांदी भी कल 12% टूटी. सोने और चांदी में आई इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं. अमेरिका (America) में एक और आर्थिक पैकेज की चर्चा जोरों पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) नए आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द कर सकते हैं, इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव है. दुनिया भर के शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है. अमेरिका डॉलर में गिरावट से भी सोने चांदी की कीमतों पर दबाव है. रूस में कोरोना वैक्सीन का ऐलान होने के बाद दुनिया भर के कमोडिटी बाजारों में गिरावट देखी गई.