त्योहारी मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी में गिरावट
Advertisement

त्योहारी मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी में गिरावट

बीते सप्ताह के दौरान आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की त्योहारी मांग से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी आई जबकि औद्योगिक इकाइयों के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी में गिरावट रही।

त्योहारी मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी में गिरावट

नई दिल्ली : बीते सप्ताह के दौरान आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की त्योहारी मांग से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी आई जबकि औद्योगिक इकाइयों के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी में गिरावट रही।

सप्ताह के दौरान छुट्टियों की वजह से कारोबारी गतिविधियां सीमित रहीं। बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की त्योहारी मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई लेकिन औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी कीमतों पर दबाव रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 27,725 और 27,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरआत हुई तथा ‘धनतेरस’ त्योहार के मौके पर लिवाली के कारण यह आगे बढ़कर 27,925 रुपये और 27,725 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

बाद में इसे जरूरी समर्थन प्राप्त नहीं हुआ और कीमत पहले के मुकाबले कम हो गई लेकिन फिर भी यह 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,800 रुपए और 27,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि, गिन्नी के भाव लिवाली और बिकवाली के बीच तेजी और गिरावट के बाद अंत में 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुए।

दूसरी ओर त्योहारी मांग के कारण चांदी तैयार के भाव 39,000 रुपये प्रति किग्रा पर उंचे खुले। लेकिन बाद में मौजूदा स्तर पर उसे लिवाली समर्थन न मिलने से यह गिरती हुई अंत में 390 रपये की गिरावट प्रदर्शित करती 38,235 रपए प्रति किलो पर बंद हुई। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 38,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के बीच चांदी सिक्कों के भाव उतार चढ़ाव के बाद अंत में लिवाल 68,000 रुपए और बिकवाल 69,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

 

 

Trending news